Legends league cricket
एलएलसी मास्टर्स: इंडिया महाराजा को हराकर एशिया लॉयंस फाइनल में
एशिया लॉयंस ने इंडिया महाराजा को एलिमिनेटर में 85 रन से हराकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लॉयंस ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया और इंडिया महाराजा को 16.4 ओवर में 106 रन पर निपटा दिया। इंडिया महाराजा की तरफ से उसके कप्तान गौतम गंभीर ने 32 रन की पारी खेली।
एशिया लॉयंस का सोमवार को फाइनल में वल्र्ड जायंट्स से मुकाबला होगा।