Advertisement

UHY vs MNT, LLC 2023 Final Dream11 Prediction: ड्वेन स्मिथ को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) का फाइनल मणिपाल टाइगर्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार, 09 दिसंबर को लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम, सूरत में शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा।

Advertisement
UHY vs MNT, LLC 2023 Final Dream11 Prediction: ड्वेन स्मिथ को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम
UHY vs MNT, LLC 2023 Final Dream11 Prediction: ड्वेन स्मिथ को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम (UHY vs MNT Dream11 Prediction)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 08, 2023 • 05:52 PM

UHY vs MNT, Dream11 Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) का फाइनल मणिपाल टाइगर्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार, 09 दिसंबर को लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम, सूरत में शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप ड्वेन स्मिथ पर दांव लगा सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 08, 2023 • 05:52 PM

ड्वेन स्मिथ इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैचों में 42.60 की औसत से 213 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक ठोका है। पिछले मैच में स्मिथ ने 53 गेंदों पर 14 चौके और 7 छक्के लगाकर 120 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर आप उन्हें कप्तान के तौर पर चुन सकते हो। उपकप्तान के तौर पर आप पीटर ट्रेगो को चुन सकते हो।

Trending

UHY vs MNT Match Details:

दिन - शनिवार, 09 दिसंबर 2023
समय - 06:30 PM IST
वेन्यू - लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम, सूरत

UHY vs MNT Pitch Report:

यह मुकाबला लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक हाईस्कोरिंग गेम देखने को मिले हैं। यहां पहली इनिंग में  टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।

UHY vs MNT Where To Watch :

ये मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इन्जॉय कर सकते हैं।

Advertisement

Read More

Advertisement