Urbanrisers hyderabad
VIDEO: ये क्या हुआ? सुरेश रैना के साथ लेडी अंपायर ने जो किया देखकर सिर पकड़ लोगे आप
भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) खेला जा रहा है जहां बीते मंगलवार (21 नवंबर) को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, ये मुकाबला साउदर्न सुपर स्टार्स और अर्बन राइजर्स हैदराबाद (URH vs SSS) के बीच खेला गया था जिसमें एक लेडी अंपायर ने सुरेश रैना को LBW आउट दिया। ये एक बेहद खराब फैसला था जिसके कारण रैना से लेकर कमेंटेटर तक सभी हैरान रह गए और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, अर्बन राइजर्स हैदराबाद की इनिंग के दौरान सुरेश नंवबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। रैना लंबे समय के बाद मैदान पर थे ऐसे में उन पर सभी की निगाहें थी। वो धीमे-धीमे अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे और लय में आने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी बीच हामिद हसन ने 12वें ओवर की चौथी बॉल डाली जो कि रैना के पैड से टकराई। इसके बाद फील्डिंग टीम की तरफ से बड़ी अपील हुई और लेडी अंपायर ने तुरंत रैना को आउट करार दे दिया।
Related Cricket News on Urbanrisers hyderabad
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago