PAK vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज ने मुल्तान में रचा इतिहास, 35 साल बाद पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराया; 120 रनों से जीता मैच
PAK vs WI 2nd Test: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मुल्तान में खेला गया था जहां मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को मुकाबले के तीसरे दिन सोमवार, 27 जनवरी को दूसरी इनिंग में 133 रनों पर ऑल आउट करते हुए 120 रनों से शानदार…
PAK vs WI 2nd Test: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मुल्तान में खेला गया था जहां मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को मुकाबले के तीसरे दिन सोमवार, 27 जनवरी को दूसरी इनिंग में 133 रनों पर ऑल आउट करते हुए 120 रनों से शानदार जीत हासिल की। उन्होंने इतिहास रचते हुए 35 साल बाद पाकिस्तान को पाकिस्तान में टेस्ट हराया है। गौरतलब है कि इस मैच में वेस्टइंडीज के तीन स्पिनर्स ने मिलकर पाकिस्तान के 18 विकेट चटकाए। कैरेबियाई खिलाड़ी जेमोल वारिकन (Jomel Warrican) को दूसरे टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच (36 रन और 9 विकेट) और पूरी सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज (85 रन और 19 विकेट) के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।