PAK vs WI 2nd Test: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मुल्तान में खेला गया था जहां मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को मुकाबले के तीसरे दिन सोमवार, 27 जनवरी को दूसरी इनिंग में 133 रनों पर ऑल आउट करते हुए 120 रनों से शानदार जीत हासिल की। उन्होंने इतिहास रचते हुए 35 साल बाद पाकिस्तान को पाकिस्तान में टेस्ट हराया है। गौरतलब है कि इस मैच में वेस्टइंडीज के तीन स्पिनर्स ने मिलकर पाकिस्तान के 18 विकेट चटकाए। कैरेबियाई खिलाड़ी जेमोल वारिकन (Jomel Warrican) को दूसरे टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच (36 रन और 9 विकेट) और पूरी सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज (85 रन और 19 विकेट) के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के कैप्टन क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने पहली इनिंग में 163 और दूसरी इनिंग में 244 रन बनाकर पाकिस्तान के सामने दूसरी इनिंग में जीत के लिए 254 रन का लक्ष्य रखा।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर कैरेबियाई स्पिनर्स की तिकड़ी के सामने किसी ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और सभी 10 विकेट गुडाकेश मोती (11 ओवर 35 रन देकर 2 विकेट), केविन सिंक्लेयर (17 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट), और जोमेल वारिकन (16 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट) की जोड़ी ने चटका डाले। इस दौरान पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बाबर आज़म के बैट से निकले जिन्होंने 67 बॉल खेलकर 31 रनों की पारी खेली। टीम के 6 खिलाड़ी तो ऐसे रहे जो कि दहाई तक का आंकड़ा तक नहीं बना पाए जिस वजह से पाकिस्तान दूसरी इनिंग में 133 रनों पर ऑल आउट होते हुए ये मैच 120 रनों के अंतर से हार गई।
West Indies win the second Test by 120 runs to level the series 1-1.#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/i1dWj8zGNO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 27, 2025