India vs West Indies 2nd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 238 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार यादव ने ठोका पचासा
सूर्यकमार यादव (64) और केएल राहुल (49) की पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य दिया है। ट़ॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब…
सूर्यकमार यादव (64) और केएल राहुल (49) की पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य दिया है। ट़ॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ टॉप 3 बल्लेबाज सिर्फ 43 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की।
टॉप स्कोरर रहे सूर्यकुमार ने 83 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 64 रनों की पारी खेली। वहीं राहुल ने 48 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। वह रनआउट होकर पवेलियन लौटे। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ, ओडेन स्मिथ ने दो-दो, वहीं केमार रोच, जेसन होल्डर, अकील होसेन और फैबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिया।