वेस्टइंडीज वूमेंस की कप्तान हेले मैथ्यूज ने ऑस्ट्रेलिया वूमेंस के खिलाफ T20I सीरीज में बनाया ये खास रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज वूमेंस की क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में 47 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की वूमेंस टीम ने 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज (Hayley…
वेस्टइंडीज वूमेंस की क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में 47 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की वूमेंस टीम ने 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 79(40) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं उन्होंने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। इसी के साथ वो किसी भी वूमेंस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामलें में टॉप पर आ गयी है। मैथ्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 5 विकेट भी लिए है।
वेस्टइंडीज की कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 99*(74), दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 132(64) और तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 79(40) रन की पारी खेली। इस तरह दाएं हाथ की बल्लेबाज ने सीरीज में 310 रन बनाये। मैथ्यूज इसी के साथ वूमेंस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामलें में टॉप पर आ गयी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड की सोफी डिवाइन के नाम था जिन्होंने 2020 में एक सीरीज में 297 रन बनाये थे।
Most runs in a women's T20I series:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 5, 2023
310 - HAYLEY MATTHEWS v AUS, 2023
297 - Sophie Devine v SA, 2020
Matthews this series
99*(74)
132(64)
79(40)#WIvAUSpic.twitter.com/hx8X5y7cyw