WI vs ZIM 1st Test: बिना एक गेंद फेंके हुआ लंच, बारिश ने खराब किया मैच का मजा
WI vs ZIM 1st Test: वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है, जहां दूसरे दिन का खेल गीले मैदान के कारण समय से शुरू नहीं हो सका। यही कारण है अब पहले सेशल में बिना एक गेंद डाले ही अंपायरों ने…
WI vs ZIM 1st Test: वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है, जहां दूसरे दिन का खेल गीले मैदान के कारण समय से शुरू नहीं हो सका। यही कारण है अब पहले सेशल में बिना एक गेंद डाले ही अंपायरों ने लंच का फैसला किया है।
पहले दिन भी बारिश के कारण सिर्फ 51 ओवर का खेल हो सका था, जिसमें वेस्टइंडीज ने स्टंप्स तक बिना विकेट गंवाए 112 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट और तेगनारायण चंद्रपॉल की जोड़ी ने वेस्टइंडीज को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ही खिलाड़ी 55-55 रन बनाकर नाबाद हैं।
मैच अपडेट है कि अंपायर भारतीय समयानुसार शाम 4.10 बजे एक और निरीक्षण करेंगे। उम्मीद है कि आज मैच खेला जाएगा क्योंकि धूप निकली हुई है।