World Cup 2023: हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को दी ये खास सलाह, कहा- इस चीज से रहे दूर
भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत कल से हो रही है। आखिरी बार मेगा इवेंट जब 2011 में हुआ था तब भारत ने खिताब अपने नाम किया था। वहीं भारत ने हाल ही में एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से…
भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत कल से हो रही है। आखिरी बार मेगा इवेंट जब 2011 में हुआ था तब भारत ने खिताब अपने नाम किया था। वहीं भारत ने हाल ही में एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी। ऐसे में भारत को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टीम को अगले दो महीने तक अपने फोन न छूने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप के कारण भारतीय टीम पर काफी दबाव होगा और उन्हें उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेटर इससे दूर रहेंगे।
हरभजन सिंह ने कहा कि, "वो समय (2011) अलग था। अखबार न पढ़ने से आप बच सकते हैं। अब, सोशल मीडिया पर सब कुछ मौजूद है। गैरी कर्स्टन ने एक नियम बनाया था और हमें न्यूज पेपर न पढ़ने के लिए कहा था। यदि आप किसी विशेष दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो आप देखेंगे कि लोग सोशल मीडिया पर क्या करेंगे। मैं खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दूंगा। अगले दो महीनों तक अपने फोन न देखें।" भारत वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।