World Cup 2023: हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान मेंडिस का बड़ा बयान, कहा- हमने शुरुआत में काफी विकेट खो दिए
वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मैच में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ श्रीलंका का वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो गया है। वो सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुके थे। हालांकि आज का आखिरी मैच जीतकर वो टूर्नामेंट…
वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मैच में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ श्रीलंका का वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो गया है। वो सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुके थे। हालांकि आज का आखिरी मैच जीतकर वो टूर्नामेंट में जीत से विदा लेना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मैच हारने के बाद कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने कहा कि हमने पहले 10 ओवरों में 4 विकेट खो दिए और इसी वजह से हम परेशानी में पड़ गए।
मेंडिस ने कहा कि, :हमने पहले 10 ओवरों में 4 विकेट खो दिए और इसी वजह से हम परेशानी में पड़ गए। इस पिच पर हम आसानी से 300 रन बना सकते थे। मदुशंका ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन विकेट लेना कठिन था क्योंकि हम छोटे स्कोर का बचाव कर रहे थे। कप्तानी का भरपूर आनंद लिया, अपने प्रदर्शन से निराश हूं लेकिन कुल मिलाकर यह आनंददायक रहा। खिलाड़ियों को आगे बढ़कर प्रदर्शन करते देखकर बहुत खुशी हुई।"