WPL 2023: यूपी वारियर्स की इस जोड़ी ने रचा इतिहास, आईपीएल या डब्लूपीएल में 8वें विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी
WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में रविवार शाम को एक शानदार मैच खेला गया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में यूपी वारियर्स की टीम ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हरा दिया। यूपी की टीम को एक समय मैच जीतने के लिए 4 ओवर में 65 रन चाहिए थे। जिसके बाद क्रिज पर आई ग्रेस हैरिस (59 रन, 26 गेंद) और सोफी एक्लेस्टो (22 रन, 12 गेंद) की जोड़ी ने इस नामुमकिन से लगने वाले लक्ष्य को हासिल कर लिया।
दोनों बैटर ने 8वें विकेट के लिए नाबाद 70 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ उन्होंने महिला प्रीमियर लीग या इंडियन प्रीमियर लीग में 8वें या उससे निचले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड बना लिया है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi