WPL 2024: दिल्ली की शानदार गेंदबाजी, यूपी को 138/8 के स्कोर पर रोका
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Womens Premier League 2024) के 15वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की शानदार गेंदबाजी के आगे यूपी वारियर्स (UP Warriorz) 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी।
यूपी की तरफ से सबसे ज्यादा रन दीप्ति शर्मा ने बनाये। उन्होंने 48 गेंद…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Womens Premier League 2024) के 15वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की शानदार गेंदबाजी के आगे यूपी वारियर्स (UP Warriorz) 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी।
यूपी की तरफ से सबसे ज्यादा रन दीप्ति शर्मा ने बनाये। उन्होंने 48 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एलिसा हीली ने 30 गेंद में 5 चौको की मदद से 29 रन बनाये। ग्रेस हैरिस ने 12 गेंद में एक चौके की मदद से 14 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट तितास साधु और राधा यादव को हासिल हुए। एक-एक विकेट शिखा पांडे, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी और एलिस कैप्सी ने एक विकेट हासिल किया।
यूपी वारियर्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, उमा छेत्री, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर।
दिल्ली कैपिटल्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, तितास साधु।