10 facts about the great Australian batsman Steve Waugh ()
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महानतम कप्तानों में शुमार स्टीव वॉ आज अपना 53वां बर्थडे मना रहे है। स्टीव ने अपनी बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को एक नए मुकाम पर पहुँचाया। आइए उनके बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
दोनों भाइयों में बड़े
आपको तो ये पता होगा की मार्क और स्टीव वॉ दोनों जुड़वा भाई है मगर वॉ भाइयों में स्टीव ने अपने भाई मार्क से 4 मिनट पहले जन्म लिया जिसके कारण मार्क को सब "जूनियर" बुलाते है।
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है की एक ही परिवार से दो भाई क्रिकेट के मैदान में कदम रखे पर ये मजेदार बात है की स्टीव वॉ और मार्क वॉ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले विश्व के पहले जुड़वा भाई है।
स्टीव वॉ क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में वर्ल्ड कप जीता और साथ टेस्ट मैचों में उनकी कप्तानी में 71.92 % की जीत औसत ये बात साफ दर्शाती है की टेस्ट मैचों की कप्तानी में उनका कोई सानी नहीं है।