Advertisement

हैप्पी बर्थडे:  जानिए महान कप्तान औऱ बल्लेबाज स्टीव वॉ से जुड़ी 10 रोचक बातें

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महानतम कप्तानों में शुमार स्टीव वॉ आज अपना 53वां बर्थडे मना रहे है। स्टीव ने अपनी बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को एक नए मुकाम पर पहुँचाया। आइए उनके बर्थडे पर जानते हैं उनसे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 02, 2018 • 13:50 PM
Advertisement

टेस्ट मैच खेलने वाली पहली जुड़वा जोड़ी

ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है की एक ही परिवार से दो भाई क्रिकेट के मैदान में कदम रखे पर ये मजेदार बात है की स्टीव वॉ और मार्क वॉ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले विश्व के पहले जुड़वा भाई है।     

Trending


 मार्क के कारण बहार बैठना पड़ा

1990-91 के एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान स्टीव वॉ  को ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर बिठाया गया और जिस खिलाड़ी को उनकी जगह मौका मिला वो कोई और नहीं बल्कि उनके छोटे भाई मार्क वॉ थे, मार्क ने भी निराश नहीं किया डेब्यू मैच में ही शानदार शतक लगाया।

''बॉल हैंडलिंग'' से आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई के एंड्रू हिल्डिच के बाद स्टीव वॉ बैटिंग करने के दौरान ग्लव्स से बॉल पकड़ने के कारण "बॉल हैंडलिंग " प्रक्रिया से आउट होने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज बने।

आयरलैंड के लिए भी खेला क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले स्टीव ने 1998 में "ऑस्ट्रेलिया ए "  के खिलाफ आयरलैंड के लिए खेला है।  तब उन्होंने अपने टीम के ही  साथी खिलाडी जैसे मैथ्यू हेडेन ,माइकल हसी ,जैसन गिलेस्पी के खिलाफ ही इस मैच में आयरलैंड के लिए खेला  था।  



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS