Advertisement

हैप्पी बर्थडे:  जानिए महान कप्तान औऱ बल्लेबाज स्टीव वॉ से जुड़ी 10 रोचक बातें

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महानतम कप्तानों में शुमार स्टीव वॉ आज अपना 53वां बर्थडे मना रहे है। स्टीव ने अपनी बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को एक नए मुकाम पर पहुँचाया। आइए उनके बर्थडे पर जानते हैं उनसे

Advertisement
10 facts about the great Australian batsman  Steve Waugh 
10 facts about the great Australian batsman  Steve Waugh  ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 02, 2018 • 01:50 PM

  एक सफल कप्तान

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 02, 2018 • 01:50 PM

स्टीव वॉ क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में वर्ल्ड कप जीता और साथ टेस्ट मैचों में उनकी कप्तानी में  71.92 %  की जीत औसत  ये बात साफ  दर्शाती है की टेस्ट मैचों की कप्तानी में उनका कोई सानी  नहीं है।

Trending

वॉ भाइयों ने क्रिकेट को साथ कहा अलविदा

वॉ भाइयों ने अपना आखिरी इंटरनेशनल वनडे मैच,फर्स्ट क्लास क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट साथ में छोड़ा। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2002 पर्थ में खेला था।

एक बेहतरीन इंसान और समाजसेवक 

स्टीव वॉ ने क्रिकेट छोड़ने के बाद खुद की एक संस्था खोली जिसका नाम " द स्टीव वॉ फाउंडेशन" है। ये  संस्था कुष्ठ रोग से ग्रसित बच्चों का इलाज़ करवाती है।        

शानदार क्रिकेट करियर

स्टीव वॉ ने 168 टेस्ट मैचों में 51.06 की औसत से 10,927  रन बनाये जिसमे 32 शतक और 50 शानदार अर्धशतक शामिल है , वनडे में स्टीव ने 325 मैचों में 32.90 के औसत से 7569 रन बनाये जिसमे तीन शतक और 45 अर्धशतक शामिल है। फर्स्ट क्लास  मैचों में उन्होंने कूल 356 मैच खेले जिसमे उन्होंने 51.94 की औसत से 24,052 रन बनाए है। टेस्ट में उन्होंने कूल 92, वनडे में 195 तो वही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कूल 249 विकेट लिए है।

SHUBHAM SHAH (CRICKETNMORE)

Advertisement


TAGS
Advertisement