पाकिस्तान के वो 11 क्रिकेटर जिन्होंने खेला है आईपीएल, कई स्टार खिलाड़ी शामिल
आईपीएल दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग मानी जाती है जहां देश-विदेश के सारे क्रिकेटर अपना जलवा बिखेरते है। हालांकि आईपीएल के पहले सीजन के बाद इस लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं मिली। पहले सीजन...
शोएब मलिक
पाकिस्तान के हरफनमौला शोएब मालिक ने दुनियाँ भर के कई टी20 लीग में अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जौहर दिखाया है। साल 2008 में मलिक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने टीम में शामिल किया लेकीन लेकिन टीम में एबी डिविलियर्स,ग्लेन मैक्ग्राथ, विटोरी, आसिफ और दिलशान जैसे खिलाड़ियों के होने से मलिक कभी भी टीम में परमानेंट जगह नहीं बना पाएं। आईपीएल में उनके नाम 7 मैचों में 52 रन दर्ज है तो वहीं उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए हैं।
Trending
मोहम्मद हफीज़
मोहम्मद हफीज़ लिमिटेड ओवर क्रिकेट के माहिर बल्लेबाज माने जाते हैं। हाफीज़ बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी में भी परिपक्व है और उन्होंने कई मौकों पर अपनी सटीक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बांध कर रखा हैं। आईपीएल के पहले संस्करण में हफीज कोलकाता नाईटराइडर्स के सदस्य रहे है लेकिन वो टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। केकेआर के तरफ से उन्होंने 8 मैच खेले जिसमें उनके नाम केवल 64 रन दर्ज है तो वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मात्र 2 विकेट ही हासिल किए है।
सलमान बट
पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज सलमान बट भी साल 2008 के आईपीएल में केकेआर का हिस्सा थे। उन्हें केकेआर के तरफ से मैच खेलने का मौका तब मिला जब क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम तथा रिकी पोंटिंग अपने अपने देश वपास लौट गए। बट केकेआर की तरफ से गांगुली के साथ ओपनिंग करने आते थे। उन्होंने आईपीएल में 7 मैचों में कुल 193 रन बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 भी शामिल है।
मोहम्मद आसिफ
अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के सदस्य रहे थे। उन्होंने दिल्ली के तरफ से 8 मैचों में कुल 8 विकेट अपने नाम किये।