VIDEO: नीतिश रेड्डी ने दिलाई सचिन की याद, बोलैंड को मारा तीर जैसे सीधा स्ट्रेट ड्राइव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ऐसा स्ट्रेट ड्राइव खेला जिसे देखकर फैंस को सचिन तेंदुलकर की याद आ गई।

Nitish Kumar Reddy Straight Drive Like Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया।
मेलबर्न टेस्ट में चौथे दिन टी ब्रेक तक नीतीश कुमार रेड्डी 119 बॉल का सामना करके 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 85 रन ठोक चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कई दर्शनीय स्ट्रोक लगाए लेकिन एक शॉट ऐसा भी था जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। नीतिश के बल्ले से निकला ये खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव भारतीय फैंस को दिग्गज सचिन तेंदुलकर की याद दिला गया।
Trending
उनका ये शॉट भारत की पारी के दौरान 89वें ओवर में देखने को मिला, जब स्कॉट बोलैंड ने 130.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ऑफ स्टंप के बाहर एक फुल डिलीवरी डाली। रेड्डी ने आगे की तरफ सचिन की तरह झुककर इस गेंद पर एक बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लगाया। बोलैंड के पास फॉलो-थ्रू में इस शॉट को रोकने का कोई मौका नहीं था। इस शॉट में इतनी अच्छी टाइमिंग थी कि फील्डर्स ने गेंद का पीछा करने की कोशिश भी नहीं की। इस शॉट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Shot of the day!#AUSvINDOnStar 4th Test, Day 3 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/xkqiT2X2PV
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि रेड्डी के साथ वाशिंगटन सुंदर भी 115 बॉल पर 40 रनों के साथ उनका साथ निभा रहे हैं। टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 326 रन हो गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 474 रन बनाए थे। टीम इंडिया मेजबानों के पहली इनिंग के स्कोर से अभी भी 148 रन पीछे है। ऐसे में चौथे दिन का आखिरी सेशन भारतीय टीम के लिहाज से काफी अहम होने वाला है।