आईपीएल दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग मानी जाती है जहां देश-विदेश के सारे क्रिकेटर अपना जलवा बिखेरते है। हालांकि आईपीएल के पहले सीजन के बाद इस लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं मिली। पहले सीजन में पाकिस्तान के कई बड़े क्रिकेटर इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे थे और उनके खेलने से फील्ड पर रोमांच भी अलग तरह का होता था। ऐसे में आइये आज जानते है उन 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम जिनकों साल 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन में खेलने का मौका मिला।
सोहेल तनवीर
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के तेज स्विंग गेंदबाज सोहेल तनवीर ने आईपीएल के पहले संस्करण में धमाल मचाते हुए 11 मैचों में कुल 22 विकेट अपने नाम किये थे। राजस्थान को आईपीएल की ट्रॉफी दिलवाने में तनवीर का बहुत बड़ा योगदान था और वो उनके कप्तान शेन वार्न के साथ मिलकर बल्लेबाजों पर कहर ढाते थे