1983 विश्व कप को लगभग चार दशक हो चुके हैं, लेकिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच ऐतिहासिक फाइनल मैच आज भी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है।
सर विव रिचर्डस को आउट करने के लिए कपिल देव द्वारा दौड़ लगाकर लिया हुआ कैच, अभी भी उस पीढ़ी को याद दिलाता है। सर विव द्वारा खेली गई यह 33 रन की पारी टीम में सर्वश्रेष्ठ थी, जिसमें भारतीय टीम के गेंदबाज मदद लाल के ओवर में कपिल देव ने कैच लपका था।
ये जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण थी। इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत थी। क्लाइव लॉयड की शक्तिशाली वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने पहली पारी में शानदार 54.4 ओवर में दस विकेट खोकर 183 रन बनाए थे और टीम ने वेस्टइंडीज टीम को 184 रन का विशाल स्कोर बनाने का लक्ष्य दिया था। वेस्टइंडीज टीम ने भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए थे, जिसमें टीम ने 52 ओवर में दस विकेट खोकर 140 रन बनाए थे।