ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट के 4 सबसे फिट खिलाड़ी,दो टीम इंडिया के धुरंधर
वर्तमान में लगातार क्रिकेट खेला जा रहा है और कई खिलाड़ियों के लिए ऐसे खेलते रहना आसान नहीं। अगर वर्कलोड का ध्यान ना रखा जाए तो खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने लगातार क्रिकेट खेलते
बेन स्टोक्स
Trending
किसी भी टीम में अगर एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हो तो वो किसी वरदान से कम नहीं होता। क्रिकेट के दोनों विभागों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए शानदार फिटनेस होना जरूरी है और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स आज पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में इसके सबसे बड़े उदाहरण है। ये बेन स्टोक्स के फिटनेस का नतीजा है कि वो गेंदबाजी में लगातार 140 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने के साथ-साथ एक बड़े हीटर भी है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपने गेंद और बल्ले से कई मैच जिताऊ पारियां खेली है।
फाफ डु प्लेसिस
साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की उम्र अब 34 साल की हो गयी है लेकिन वो जबरदस्त फिटनेस के दम पर अफ्रीका के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार क्रिकेट खेल रहे है। अपनी फिटनेस के कारण वो ना सिर्फ विकेटों के बीच में जबरदस्त दौड़ लगाते है बल्कि वह वर्तमान में क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक हैं।
जसप्रीत बुमराह
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जब से भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से उनकी डिमांड किसी बल्लेबाज से कम नहीं है। देखा जाए तो बुमराह ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू के बाद आईपीएल से लेकर कई सीरीज और अभी वर्ल्ड में लगातार बेहतरीन गेंदबाजी की है और हर मौके पर विकेट चटकाए है। कोहली की तरह बुमराह भी फिटनेस पर बहुत ध्यान देते है और अपनी इस शानदार फिटनेस के कारण ही वो आज वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट गेंदबाज है।