IPL 2022: 4 स्टार खिलाड़ी जिनको रिटेन होकर सैलरी में हुआ नुकसान, इस खिलाड़ी के 6.50 करोड़ रुपये हुए कम
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले पुरानी 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया। इस दौरान 23 खिलाड़ियों की सैलेरी में बड़ा हाइक देखने को मिला, जबकि 4 स्टार खिलाड़ी ऐसे रहे जिनकी सैलरी पिछले सीजन के
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले पुरानी 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया। इस दौरान 23 खिलाड़ियों की सैलेरी में बड़ा हाइक देखने को मिला, जबकि 4 स्टार खिलाड़ी ऐसे रहे जिनकी सैलरी पिछले सीजन के हिसाब से कम हो गई है।
एमएस धोनी
Trending
एमएस धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं और उनके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 220 मैच खेलने का रिकॉर्ड है।
चेन्नई ने मेगा ऑक्शन से पहले धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। जो उनकी पिछली सैलेरी से तीन करोड़ रुपये कम है। धोनी ने उदारता का परिचय देते हुए साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के लिए पहला स्थान छोड़ा। क्योंकि धोनी जानते हैं कि जडेजा की क्या वैल्यू है। बता दें कि चेन्नई ने जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।