5 all time IPL records that are unlikely to be broken ()
आईपीएल 2016 अपने दूसरे फेज में पहुंच गया है। इंडियन प्रीमियर लीग के इस नौंवे सीजन में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। आखिरकार रिकॉर्ड्स तो बनते ही टूटने के लिए हैं। लेकिन आईपीएल के इतिहास के कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे है जिनका टूटना बहुत मुश्किल लगता। पेश है एक खास रिर्पोट...
क्रिस गेल की 175 रन की पारी का रिकॉर्ड
वन डे क्रिकेट में 175 रन जैसा विशाल बनाने के लिए बल्लेबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है लेकिन अगर कोई खिलाड़ी यह कमाल मात्र 20 ओवर के खेल में कर दे तो क्या कहने। कैरेबियाई क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल में 66 गेंदों में नाबाद 175 रन की पारी खेली है।