Cricket Image for 5 Batsmen Who Have Hit 6 Fours In An Over (Image Source: Google)
क्रिकेट के मैदान पर जानकार द्वारा अक्सर यह सलाह दी जाती है कि बाउंड्री लगाने के बाद उसकी अगली गेंद पर सिंगल लेकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर आ जाना सबसे अच्छी सोच है। लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे हुए जिन्होंने इस सोच के विपरीत बल्लेबाजी की है। आज हम आपको बताएंगे उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवर की हर एक गेंद पर चौके लगाए हैं।
क्रिस गेल: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। गेल ने तेज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड के एक ही ओवर की सभी छह गेंदों पर चौके जड़े थे। युवा क्रिस गेल की बल्लेबाजी ने सभी को हैरान कर दिया था। मैथ्यू होगार्ड इंग्लैंड के सबसे प्रमुख गेंदबाजों में से एक थे।



