5 ऐसे क्रिकेटर जो 2021 में अपने प्रदर्शन से मचा सकते हैं धमाल, 2 खिलाड़ी भारत के
साल 2020 में कोरोना के कारण बहुत कम क्रिकेट मैच हुए। हालांकि जितनी भी हुए उसमें कई खिलाड़ियों ने अपनी शानदार गेंदबाजी व बल्लेबाजी से सबका दिल जीता। आने वाले साल के टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा, आईपीएल और कई
2) स्टीव स्मिथ
Trending
वर्तमान में अगर टेस्ट क्रिकेट में कोई सबसे शानदार बल्लेबाज है तो वह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ही है। क्रिकेट के इस बड़े क्रिकेट फॉरमेट में स्मिथ ने कई बेजोड़ पारियां खेली है जिससे अब उनकी गिनती टेस्ट के दिग्गजों में होती है।
स्मिथ ने 2020 में बहुत कम मुकाबलें खेले है इसके बावजूद वह आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद है।
2021 में भी स्टीव स्मिथ बल्ले से कुछ ऐसा ही धमाल करेंगे और जिस तरह की फॉर्म से वह गुजर रहे है उससे ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा होगा।
1) विराट कोहली
वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की बात हो और उसमें विराट कोहली का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता।
कोहली ने पिछले साल की तरह इस साल भी अपने नाम कई रिकॉर्ड बनाए है। हालांकि 12 सालों में इस साल पहली बार ऐसा हुआ जब कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जमाया हो।
साल 2020 में कोहली का उच्चतम स्कोर 89 रना रहा जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में बनाए थे।।
अगले साल आईसीसी के कुछ बड़े टूर्नामेंट होंगे। ऐसे में विराट कोहली ना सिर्फ कप्तानी में बल्कि बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार है।