Chirs Gayle,MS Dhoni and Virat Kohli (Image: Cricketnmore)
आईपीएल में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ शनिवार (19 सितंबर) से दुनिया की इस सबसे बड़ी टी-20 लीग का आगाज होने जा रहा है। इस सीजन भी कई रिकॉर्ड्स बन सकते, आइए जानते हैं उनके बारे में।
1. विराट कोहली 9000 करेंगे पूरे
विराट कोहली को टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरा करने के लिए सिर्फ 100 रनों की जरूरत। ये 100 रन बनाते ही कोहली टी-20 क्रिकेट में 9000 रनों के आंकड़े को छूने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। साथ ही वो इस कारनामे को करने वाले वर्ल्ड के 7वें बल्लेबाज बनेंगे। उनसे पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, ब्रेंडन मैकुलम, शोएब मलिक, डेविड वार्नर और आरोन फिंच ने ये कारनामा किया है।

