हैप्पी बर्थडे: जानें महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ से जुड़ी 6 खास बातें
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट दिग्गज खिलाड़ी मार्क वॉ आज अपना 53 साल के हो गए हैं। अपने क्रिकेट करियर के दौरान बात चाहे बैटिंग की हो या बोलिंग और चाहे फील्डिंग की हो, वह जब भी मैदान पर उतरते थे तो
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट दिग्गज खिलाड़ी मार्क वॉ आज अपना 53 साल के हो गए हैं। अपने क्रिकेट करियर के दौरान बात चाहे बैटिंग की हो या बोलिंग और चाहे फील्डिंग की हो, वह जब भी मैदान पर उतरते थे तो उनमें एक अलग ही जोश दिखाई देता था। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें।
1. मार्क वॉ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के जुड़वा भाई हैं। दोनों के जन्म के बीच में सिर्फ 4 मिनट के अंतराल था, 4 मिनट देरी से होने के कारण मार्क जूनियर वॉ कहलाए गए। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
2. मार्क वॉ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में सफल ऑल राउंडर्स में शुमार हैं और मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए वनडे और टेस्ट दोनों में ही 8000 से ऊपर रन बनाए हैं , साथ ही साथ उन्होने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 से ज़्यादा विकेट भी लिए हैं ।