Advertisement

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी दस टीमों के फाइनल 15 खिलाड़ी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाले सभी 10 टीमों ने अपने फाइनल 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।  यह चौथी बार है

Advertisement
All 10 Squads For ICC Men's ODI Cricket World Cup 2023
All 10 Squads For ICC Men's ODI Cricket World Cup 2023 (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 30, 2023 • 02:06 PM

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाले सभी 10 टीमों ने अपने फाइनल 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 30, 2023 • 02:06 PM

यह चौथी बार है जब भारत इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। मेजबान टीम के टूर्नामेंट जीतने के सिलसिले को भारतीय टीम जारी रखना चाहेगी। जिसकी शुरूआत भारत ने ही 2011 वर्ल्ड कप जीतकर की थी।  मौजूदा चैंपियिन इंग्लैंड के लिए इस टूर्नामेंट में बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। स्टोक्स ने इस टूर्नामेंट के लिए वनडे से संन्यास वापस लिया है। वहीं 2019 वर्ल्ड कप की रनरअप केन विलियमसन ने फिनटेस से जंग जीतकर वापसी की है। 

Trending

आइए जानते हैं वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सभी 10 टीमों के बारे मे। 

अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रेयाज हसन, रहमत शाह जुर्मती, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी इसाखिल, इकराम अली खिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान अरमान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद लकनवाल, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान रहमानी, नवीन उल हक ।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क।

बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल युवा।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

Also Read: Live Score

श्रीलंका टीम: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।
 

Advertisement

Advertisement