All 10 Squads For ICC Men's ODI Cricket World Cup 2023 (Image Source: Twitter)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाले सभी 10 टीमों ने अपने फाइनल 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
यह चौथी बार है जब भारत इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। मेजबान टीम के टूर्नामेंट जीतने के सिलसिले को भारतीय टीम जारी रखना चाहेगी। जिसकी शुरूआत भारत ने ही 2011 वर्ल्ड कप जीतकर की थी। मौजूदा चैंपियिन इंग्लैंड के लिए इस टूर्नामेंट में बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। स्टोक्स ने इस टूर्नामेंट के लिए वनडे से संन्यास वापस लिया है। वहीं 2019 वर्ल्ड कप की रनरअप केन विलियमसन ने फिनटेस से जंग जीतकर वापसी की है।
आइए जानते हैं वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सभी 10 टीमों के बारे मे।