Asia Cup History: जब एशिया कप 2025 का प्रोग्राम बना था तो सबसे ज़्यादा चर्चा इस बात की थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच आपस में टूर्नामेंट में तीन मैच भी हो सकते हैं। कुछ रिपोर्ट में तो यहां तक लिखा था कि एक तरह से ये टूर्नामेंट, भारत-पाकिस्तान टी20 सीरीज़ है जिसके इर्द-गिर्द बाकी मैच खेले जाएंगे। इस 3 मैच की गिनती में दो ग्रुप मैच और तीसरा फाइनल थे। भारत-पाकिस्तान संभावित फाइनल की बात करने वालों ने शायद एशिया कप के इतिहास पर नजर नहीं डाली। एक बड़ा अनोखा रिकॉर्ड ये है कि अब तक खेले 16 एशिया कप में से, इन दोनों टीम का एक बार भी फाइनल में आपस में कोई मुकाबला नहीं हुआ है।
भारत के एशिया कप में 8 टाइटल (7 वनडे + 1 टी20) में से किसी में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल नहीं मिला है। इसी तरह, अपने दो टाइटल के लिए, पाकिस्तान ने कभी फाइनल में भारत को नहीं हराया। भारत और पाकिस्तान दोनों ही इस महाद्वीप की टॉप टीम हैं और एशिया कप में अब तक एक-दूसरे के साथ कई यादगार मैच खेले हैं, लेकिन इनमें से एक भी फ़ाइनल में से नहीं है।
तो, एशिया कप का ये एक बड़ा मजेदार रिकॉर्ड है कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के साथ फ़ाइनल में नहीं खेले हैं। एक नज़र डालते हैं कि ऐसा संयोग कैसे बना कि ये फ़ाइनल में एक-दूसरे के विरुद्ध नहीं खेले :