भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) चार टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में मिली शानदार जीत के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे हैं। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में कई रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए डालते हैं उनपर एक नजर।
भारत का ऑस्ट्रेलिया का 100वां टेस्ट
यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला 100वां टेस्ट मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया दूसरी टीम बन जाएगी जिसके खिलाफ भारत ने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 122 टेस्ट मैच खेले हैं।
मिचेल स्टार्क के 250 विकेट
मिचेल स्टार्क (248) अगर दूसरे टेस्ट में 2 विकेट हासिल करते हैं तो अपने 250 विकेट पूरे कर लेंगे। वह मिचेल जॉनसन (313) के बाद टेस्ट में 250 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बाएं हाथ के गेंदबाज बन जाएंगे।