Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल में भाई बना भाई का दुश्मन

अपने ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए विश्व भर में मशहूर आईपीएल में बल्लेबाज अपनी विरोधी टीम के गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हैं लेकिन उसे देखने का मजा तब दोगुना हो जाता है जब एक भाई बल्लेबाजी कर रहा होता है और

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 29, 2016 • 01:17 AM

अपने ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए विश्व भर में मशहूर आईपीएल में बल्लेबाज अपनी विरोधी टीम के गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हैं लेकिन उसे देखने का मजा तब दोगुना हो जाता है जब एक भाई बल्लेबाजी कर रहा होता है और दूसरा भाई गेंदबाजी कर रहा हो या फिर मैदान में मौजूद होता है। आईपीएल में भी ऐसी कई जोड़ियां हैं। आईए नजर डालते हैं उन भाईयों पर जो आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं:-

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 29, 2016 • 01:17 AM

►पठान बंधु- बड़ोदरा के हरफनमौला क्रिकेटर इरफान पठान और यूसुफ पठान आईपीएल के 9वें संस्करण में दो अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं। बड़े भाई यूसुफ पठान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेल रहे हैं तो वही उनके छोटे भाई इरफान पठान महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स में शामिल हैं।

Trending

यूसुफ पठान इससे पहले तीन साल (2008, 2009 और 2010) में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन 2011 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े और अभी भी उसी का हिस्सा हैं।

छोटे भाई इरफान पठान साल 2008 से 2010 तक तीन बार किंग्स XI पंजाब की टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा साल 2011 से 2013 तक दिल्ली डेयरडेविल्स तो वहीं साल 2014 और 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेल चुके हैं।

►मोर्केल बंधु- पठान ब्रदर्स की तरह एल्बी मोर्केल और मोर्न मोर्केल की जोड़ी भी आईपीएल-2016 में दो अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं।

मोर्न मोर्केल के बड़े भाई और साउथ अफ्रीकी हरफनमौला क्रिकेटर एल्बी मोर्केल आईपीएल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स की टीम में हैं। इसके अलावा एल्बी साल 2008 से 2013 तक 6 बार चेन्नई सुपर किंग्स, साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा रहे थे।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और एल्बी मोर्कल के छेटे भाई मोर्न मोर्केल आईपीएल 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। एल्बी साल 2014 से कोलकाता की टीम  का हिस्सा हैं।मोर्केल साल 2008 से 2010 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए तो साल 2011 से 2013 तक दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल थे।

► मार्श बंधु- शॉन मार्श आईपीएल 2016 में किंग्स XI पंजाब की टीम के लिए खेल रहे हैं तो वहीं उनके छोटे भाई मिशेल मार्श राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स की टीम में शामिल हैं।

सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श आईपीएल 2008 से लेकर अब तक किंग्स XI पंजाब की टीम के लिए खेलते आ रहे हैं। शॉन मार्श के छोटे भाई और ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श साल 2010 में आईपीएल की फ्रेंचाईजी डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले हैं तो साल 2011 से 2013 तक पुणे वॉरियर्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 

► पांड्या बंधु- हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भी आईपीएल 2016 में अन्य जोड़ियों की तरह मैच खेल रहे है लेकिन इन दोनो हरफनमौला क्रिकेटर्स की सबसे खास बात यह है कि दोनों एक ही टीम का हिस्सा हैं। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या आईपीएल 2016 में मुंबई इंडियंस की टीम में अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल 2016 में डेब्यू किया है तो वहीं उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या का आईपीएल में यह दूसरा सीजन है। साल 2015 में भी हार्दिक मुंबई इंडियंस की टीम में थे।

कुमार प्रिंस मुखर्जी/CRICKETNMORE

Advertisement

TAGS
Advertisement