इंग्लैंड ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। इस मैच में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे कप्तान इयोन मोर्गन जिन्होंने 33 गेंदों में 66 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया। मोर्गन के अलावा डेविड मलान ने 54 तो वहीं जॉनी बैरस्टो ने 44 रनों की पारी खेली। इस मैच में कुछ खास रिकॉर्ड भी बने जिसपर आइये एक नजर डालते है।
पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के दिए गए 196 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर 19. 1 ओवरों में हासिल कर लिया। यह टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है। इस पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था जिन्होंने साल 2010 के टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल मुकाबले में पाकिस्तान के दिए गए 192 रनों के लक्ष्य का सफलता पूर्वक पीछा किया था।

