Cricketers who have acted in films (Photo Source: Indian Express)
क्रिकेट औऱ बॉलीवुड का रिश्ता बहुत पुराना रहा है। चाहे क्रिकेटरों औऱ बॉलीवुड स्टार्स के बीच में दोस्ती की बात हो या फिर शादी की। लेकिन कई क्रिकेटरों ने एक्टिंग की पिच पर भी अपना भाग्य आजमाया है। हालांकि क्रिकेट की तरह उनकी बॉलीवुड सफर ज्यादा खास नहीं रहा। आइए जानते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने फिल्मों में काम किया है।
सुनील गावस्कर
लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने साल 1998 में आयी नसीरुद्दीन शाह अभिनीत फिल्म ''मालामाल'' में एक छोटा सा किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने सावली प्रेमाची नामक एक मराठी फिल्म में भी काम किया है। इन 5 गेंदबाजों ने IPL 2018 में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन, पहले दो नाम चौंकाने वाले



युवराज सिंह ने भी बाल कलाकार के रूप फिल्मों में काम किया । वह साल 1992 में आई पंजाबी फिल्म महंद शंगना दी में एक्टिग की।
भारत के लिए एक टेस्ट औऱ 20 वनडे मैच खेल चुके सलिल अंकोला ने भी एक्टिंग में हाथ अजमाया। असफल क्रिकेट करियर के बाद उन्होंने टीवी के तरफ रुख किया और ''चाहत और नफरत '' नाम के एक सीरियल में काम किया। इसके बाद उन्होंने संजय दत्त के साथ फिल्म ''कुरुक्षेत्र'' और दूसरी फिल्म ''चुरा लिया है तुमने '' जैसी फिल्मों में काम किया।
क्रिकेट की दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे ब्रेट ली ने भी इंडो-ऑस्ट्रेलियान फिल्म 'अनइंडियन'' में मुख्य किरदार निभाया।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान ने भी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। उन्होंने साल 1989 में आयी जेपी. दत्ता की फिल्म ''बंटवारा '' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह संजय दत्त स्टारर फिल्म ''फ़तेह '' और 1991 में आयी महेश भट्ट निर्देशित फिल्म ''साथी '' में नजर आये।
भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले महान कपिल देव ने सलमान खान और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म मुझसे शादी करोगी,नसीरुद्दीन शाह और श्रेयस तलपड़े के साथ इक़बाल और स्टंप्ड जैसी फिल्मों में छोटे किरदारों से अपने फैंस का दिल जीता। मुझसे शादी करोगी में कपिल देव के अलावा हरभजन सिंह ,पार्थिव पटेल ,आशीष नेहरा , मोहम्मद कैफ ,जगवाल श्रीनाथ और इरफ़ान पठान भी महज चंद पलों के लिए नजर आए है। 