Advertisement

2015 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले खिलाड़ी

दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2015 शानदार रहा। एबी डीविलियर्स के तूफानी शतक से लेकर ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड चैंपियन बनना। इंग्लैंड के एशेज जीतने से लेकर टेस्ट सीरीज में भारत का साउथ अफ्रीका को हराना सब कुछ

Advertisement
Cricketers who retired from international cricket in 2015
Cricketers who retired from international cricket in 2015 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 23, 2015 • 01:08 PM

दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2015 शानदार रहा। एबी डीविलियर्स के तूफानी शतक से लेकर ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड चैंपियन बनना। इंग्लैंड के एशेज जीतने से लेकर टेस्ट सीरीज में भारत का साउथ अफ्रीका को हराना सब कुछ इसी साल हुआ। लेकिन दूसरी तरफ 2015 में क्रिकेट के इतिहास के कुछ सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आइए 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 23, 2015 • 01:08 PM

वीरेंद्र सहवाग

Trending

क्रिकेट के इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग ने अपने बर्थडे के दिन यानी 20 अक्टूबर 2015 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सहवाग ने 374 इंटरनेशनल मैचों ( 104 टेस्ट, 251 वन डे और 19 टी-20) में 17253 रन बनाए हैं। सहवाग टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं और उन्होंने यह कारनामा दो बार किया है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2013 में हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और आखिरी वन डे मैच जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। 19 टी-20 मुकाबले खेलने वाले सहवाग 2012 में टीम से बाहर हो गए थे।

टेस्ट करियर : 104 मैच,  8586 रन, सर्वाधिक स्कोर – 319 रन

वन करियर : 251 मैच, 8273 रन, सर्वाधिक स्कोर – 219 रन

टी-20 करियर : 19 मैच, 394 रन, सर्वाधिक स्कोर - 68


जहीर खान

भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान ने इसी साल अक्टूबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जहीर खान पिछले कई सालों से अपने चोटों के कारण परेशान चल रहे थे। वह अपनी शुरूआती दिनों की तरह गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं थे जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया।

टेस्ट करियर : 92 मैच में 311 विकेट

वन डे करियर : 200 वन डे मैचों में 282 विकेट

टी-20 करियर : 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 17 विकेट


महेला जयवर्धने

साल 2014 में टेस्ट औऱ टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहने वाले  श्रीलंकन क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक महेला जयवर्धने ने भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

वन डे करियर :  जयवर्धने ने 448 वन डे मैचों में 33.37 की औसत से 12650 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 145 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। उन्होंने वन डे मैचों में 19 शतक और 77 अर्धशतक बनाए हैं।

टेस्ट करियर : जयवर्धने ने 149 टेस्ट मैचों में 49.84 की औसत से 11814 रन बनाए हैं जिसमें 374 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।

टी-20 करियर : जयवर्धने ने 55 टेस्ट मैचों में 1493 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन रहा है।


कुमार संगाकारा

श्रीलंकन क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने इसी साल अगस्त में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। संगाकारा ने 2014 में अपनी टीम को चैंपियन बनाने के बाद टी-20 से और 2015 वर्ल्ड कप के बाद वन डे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। संगाकार का इंटरनेशनल करियर बहुत शानदार रहा।

टेस्ट करियर : संगाकारा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 134 मैच खेले और  57.40 की बेहतरीन औसत से 12400 रन बनाए। जिसमें 38 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। संगाकारा टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

वन डे करियर : संगाकारा ने 404 वन डै मैचों में 41.98 की औसत से 14234 रन बनाए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद संगाकारा वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। संगाकारा ने वन डे में 25 शतक और 93 अर्धशतक बनाए हैं।

टी-20 करियर :  संगाकारा ने 56 टी-20 मैचों में 1382 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 78 रन है।  


क्रेग कीसवेटर

इंग्लैंड के होनहार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग कीसवेटर ने 27 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 2014 में काउंटी क्रिकेट के एक मैच के दौरान क्रेग कीसवेटर चोटिल हो गए थे। इस मैच के दौरान गेंदबाज डेविड विले की गेंद कीसवेटर के मुंह पर आकर लगी थी जिससे उनकी नाक टूट गई थी और आखों पर भी गहरी चोट आई थी। लंबे इलाज के बाद भी चीजें देखने में परेशानी होने के कारण जून 2015 में कीसवेटर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। कीसवेटर ने साल 2010 में इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

वन डे करियर : कीसवेटर ने 46 वन डे मैचों में 1054 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक औऱ 5 अर्धशतक शामिल थे।

टी-20 करियर :  25 टी-20 मैचों में कीसवेटर ने 526 रन बनाए हैं जिसमें 63 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। 


रयान हैरिस

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रयान हैरिस ने भी इस साल इंग्लैंड में हुई एशेज सीरीज की शुरूआत से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। लंबे समय तक टखने की चोट से परेशान रहने के बाद हैरिस ने यह फैसला लिया।

टेस्ट करियर :  हैरिस ने 27 टेस्ट मैचों में 113 विकेट चटकाए हैं जिसमें 7 विकेट पर 117 रन उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।

वन डे करियर : हैरिस का वन डे और टी-20 करियर कुछ खास लंबा नहीं रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले और वन डे में 44 औऱ टी-20 में 4 विकेट लिए।


माइकल क्लार्क   

2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने वाले माइकल क्लार्क ने भी इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार जीत के बाद क्लार्क ने अपने टेस्ट करियर को लंबा करने के लिए वन डे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन एशेज सीरीज में चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड के हाथों मिली 3-2 की हार ने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए मजबूर कर दिया।

टेस्ट करियर : क्लार्क ने 115 टेस्ट में 49.10 औसत से 8643 रन बनाए हैं जिसमें  नाबाद 329 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है।

वन डे करियर : क्लार्क ने 245 वन डे मैचों में 44.58 की औसत से 7981 रन बनाए हैं जिसमें 130 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है।

टी-20 करियर : क्लार्क ने 34 टी-20 मैचों में 488 रन बनाए हैं जिसमें 67 उनका सर्वाधिक स्कोर है।


ब्रैड हैडिन

इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन भी शामिल है। हैडिन ने इस साल मई में वनडे, अगस्त में टेस्ट और सितंबर में पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

टेस्ट करियर : हैडिन ने 66 टेस्ट मैचों में 3266 रन बनाए जिसमें 166 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था। इसके अलावा विकेट के पीछे रहते हुए उन्होंने 270 शिकार बनाए।

वन डे करियर : 126 वन डे मैचों में हैडिन ने 3122 रन बनाए जिसमें 110 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। विकेट के पीछे उन्होंने 181 शिकार किए।

टी-20 करियर : हैडिन ने 34 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 402 रन बनाए हैं।


मिशेल जॉनसन

क्रिकेट के इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया।

टेस्ट करियर : जॉनसन का टेस्ट करियर बहुत शानदार रहा। उन्होंने 73 टेस्ट मैचों में 313 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट इतिहास के चौथे सबसे सफल गेंदबाज बने। इसके अलावा जॉनसन ने बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखाते हुए 2065 रन बनाए जिसमें एक शतक औऱ 11 अर्धशतक शामिल हैं।

वन डे करियर :  153 वन डे मैचों में जॉनसन ने 239 विकेट लिए हैं।

टी-20 करियर : जॉनसन ने 30 टी-20 मैचों में 38 शिकार किए हैं।


डेनियल विटोरी

न्यूजीलैंड के लिए सबसे उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले महान स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 

टेस्ट करियर : विटोरी ने 113 टेस्ट मैचों में 300 विकेट लिए और 3000 से अधिक रन भी बनाए हैं। 

वन डे करियर : 295 वन डे मैचों में डेनियल विटोरी ने 305 विकेट हासिल किए हैं। 

टी-20 करियर : डेनियल विटोरी ने 34 टी-20 मैचों में 38 विकेट लिए हैं। 


 

Advertisement

TAGS
Advertisement