दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2015 शानदार रहा। एबी डीविलियर्स के तूफानी शतक से लेकर ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड चैंपियन बनना। इंग्लैंड के एशेज जीतने से लेकर टेस्ट सीरीज में भारत का साउथ अफ्रीका को हराना सब कुछ इसी साल हुआ। लेकिन दूसरी तरफ 2015 में क्रिकेट के इतिहास के कुछ सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आइए 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर।
वीरेंद्र सहवाग
क्रिकेट के इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग ने अपने बर्थडे के दिन यानी 20 अक्टूबर 2015 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सहवाग ने 374 इंटरनेशनल मैचों ( 104 टेस्ट, 251 वन डे और 19 टी-20) में 17253 रन बनाए हैं। सहवाग टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं और उन्होंने यह कारनामा दो बार किया है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2013 में हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और आखिरी वन डे मैच जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। 19 टी-20 मुकाबले खेलने वाले सहवाग 2012 में टीम से बाहर हो गए थे।