ये हैं IPL के इतिहास के 5 सबसे अनलकी खिलाड़ी
इंटरनेशनल हो या फिर घरेलू क्रिकेटर, हर कोई दुनिया की सबसे बड़े टी-20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना चाहता। आईपीएल में प्लेइंग इलेवन में ज्यादा से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को खिला सकते हैं,जिसके चलते कई...
बाबा अपराजित
तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज बाबा अपराजित साल 2012 की विजेता अंडर-19 भारतीय टीम के सदस्य थे। 17 साल की उम्र में बाबा अपराजित ने तमिलनाडु की टीम में अपनी जगह बनाई और तब से वो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
Trending
बाबा अपराजित आईपीएल में कुछ टीमों के हिस्सा तो रहे लेकिन उन्हें कभी भी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। वो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के टीम में खरीदे तो गए लेकिन कभी भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। अपराजित ने इस साल के तमिलनाडु प्रीमियर लीग और विजय हजारे ट्रॉफी में जम कर रन बनाए हैं और देखते है आने वाले आईपीएल में कोई टीम उन्हें मैदान पर खेलने का मौका देती है या नहीं।
नाथू सिंह
राजस्थान के लंबें कद के तेज गेंदबाज नाथू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए 87 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे। कुछ महीने बाद साल 2016 में मुंबई इंडियंस ने जब उन्हें 3.2 करोड़ की राशि में खरीदा तब वो और भी ज़्यादा सुर्खियों में आये। हालांकि कभी भी उन्हें मुंबई के तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला। साल 2017 में गुजरात लायंस ने उन्हें खरीदा जहां एक मैच में उन्होंने महज 15 रन देते हुए एक विकट भी चटकाया। नाथू सिंह का टी20 रिकॉर्ड काफी अच्छा है। 19 टी20 मैचों में उनके नाम 30 विकेट है इसके बावजूद कोई भी आईपीएल टीम उनपर ध्यान नहीं दे रही।