विजय हजारे ट्रॉफी: 17 साल के युवा बल्लेबाज ने ठोका दोहरा शतक, मुंबई ने बनाए 50 ओवर में 358 रन !
16 अक्टूबर। अभी हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में गोवा के खिलाफ संजू सैमसन ने दोहरा शतक जमाकर धमाका किया था अब एक और युवा बल्लेबाज ने दोहरा शतक जमाकर अपने नाम की गुंज भारतीय क्रिकेट को सुना
16 अक्टूबर। अभी हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में गोवा के खिलाफ संजू सैमसन ने दोहरा शतक जमाकर धमाका किया था अब एक और युवा बल्लेबाज ने दोहरा शतक जमाकर अपने नाम की गुंज भारतीय क्रिकेट को सुना दी है।
मुंबई की ओर से खेलने वाले 17 साल के युवा यशस्वी जायसवाल ने झारखंड के खिलाफ मैच में केवल 149 गेंद पर दोहरा शतक जमाकर विशाल कारनामा कर दिखाया है।
Trending
अपनी दोहरा शतकीय पारी में यशस्वी जायसवाल ने 149 गेंद का सामना किया और 17 चौके सहित 12 छक्के जमाने में सफल रहे। यशस्वी जायसवाल का स्ट्राइक रेट इस समय 134.23 का है। यशस्वी जायसवाल 203 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल की पारी के दम पर मुंबई ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 358 रन बनाए। आदित्य तारे ने 78 रनों की पारी खेली।
गौरतलब है कि इस मैच से पहले 17 साल के यशस्वी जायसवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए 4 मैचों में से 2 में शानदार शतकीय पारी पहले ही खेल चुके हैं।
The second Vijay Hazare double ton of the season off 149 balls fantastic innings by Mumbai teenager Yashasvi Jaiswal.. #MumvsJhar @MumbaiCricAssoc #VijayHazareTrophy @toisports pic.twitter.com/kfD3jSxnfk
— Manuja (@manujaveerappa) October 16, 2019
यशस्वी जायसवाल विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल से पहले ऐसा कारनामा संजू सैससन और करण कौशल ने कर रखा है। इसके साथ - साथ यशस्वी जायसवाल लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।