ये हैं IPL के इतिहास के 5 सबसे अनलकी खिलाड़ी
इंटरनेशनल हो या फिर घरेलू क्रिकेटर, हर कोई दुनिया की सबसे बड़े टी-20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना चाहता। आईपीएल में प्लेइंग इलेवन में ज्यादा से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को खिला सकते हैं,जिसके चलते कई...
इंटरनेशनल हो या फिर घरेलू क्रिकेटर, हर कोई दुनिया की सबसे बड़े टी-20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना चाहता। आईपीएल में प्लेइंग इलेवन में ज्यादा से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को खिला सकते हैं,जिसके चलते कई क्रिकेटरों को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाता।आज हम बात करेंगे आईपीएल में ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें किसी भी आईपीएल टीम में नियमित रूप से खेलने का मौका नहीं मिला।
इयोन मोर्गन
Trending
लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक इयोन मोर्गन को कभी उनके क्षमता के अनुरूप इस्तेमाल नहीं किया गया है। साल 2010 में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने उन्हें 2.2 करोड़ में खरीदा लेकिन उन्हें सिर्फ 6 मैचों में ही खेलने का मिला। लेकिन साल 2011 से 2013 आईपीएल के बीच मॉर्गन को 26 मैचों में खेलने का मौका मिला। 2015 और 2016 में वो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन इसके बावजूद हैदराबाद ने उन्हें 2017 आईपीएल से पहले टीम से निकाल दिया। बाद में वो किंग्स इलेवन पंजाब में खरीदे गए जहां वो टीम से अंदर- बाहर होते रहे। इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले मोर्गन को आईपीएल 2019 में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।