शुरूआत से अब तक नही टूटे IPL के ये चार रिकॉर्ड्स ()
आईपीएल के अब तक हुए 9 सीजन में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे हैं लेकिन वही कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड्स हैं जो आईपीएल की शुरूआत से अब तक कायम है औऱ कोई भी उन्हें तोड़ नही पाया है। आइए नजर डालते है ऐसे ही कुछ खास रिकॉर्ड्स पर
एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था। तनवीर आईपीएल के पहले सीजन के पर्पल कैप भी जीते थे।आईपीएल के ओपनिंग सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हुए एक मुकाबले में तनवीर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। जो कि आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।