भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 4 अक्तूबर, 2023 के दिन अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस खास दिन पर उन्हें दुनियाभर से शुभकामना संदेश संदेश मिल रहे हैं। वहीं, पंत दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद तेज़ी से रिकवर कर रहे हैं। वो चोट से उबरते ही अपना खास दिन मनाने के लिए भगवान की शरण में पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने बाबा केदार और बद्रीनाथ के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।
पंत की तस्वीरें और वीडियोज़ इस समय फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। इस समय हर क्रिकेट फैन यही दुआ कर रहा है कि पंत जल्द से जल्द पूरी तरह फिट हो जाएं और मैदान पर वापस आएं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पंत अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं और टेस्ट में पंत का रिकॉर्ड इतना शानदार रहा है कि हर फैन उन्हें इसी फॉर्मैट से वापसी करते हुए देखना चाहता है।
पंत ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में इतने बड़े-बड़े कारनामे कर दिखाए हैं जो बड़े-बड़े विकेटकीपर बल्लेबाज अपने पूरे करियर में नहीं कर पाते हैं। पंत के टेस्ट में रिकॉर्ड्स देखकर आप भी यही कहेंगे कि वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। आइए आपको उनके कुछ यादगार रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
Happy Birthday, @RishabhPant17 #Cricket #India #TeamIndia #RishabhPant pic.twitter.com/VXdtGbxFaZ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 4, 2023