Sourav Ganguly (Image Source: ICC)
अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम की काया पलट करने वाले पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सौरव गांगुली आज अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। आइए खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
जन्म स्थान एवं पूरा नाम
सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई साल 1972 को कोलकाता में हुआ और इनका पूरा नाम सौरव चंडी दास गांगुली है। कहा जाता है कि सौरव गांगुली का परिवार बहुत बड़ा है और सब लोग एक साथ रहते है। उनके घर में करीब 30 से भी ज्यादा लोग है जिनके रहने और बाकी कर जरूरत के लिए 45 से भी अधिक कमरे बनाये गए है।