Advertisement

सेमीफाइनल से पहले फैन्स को झटका, यह बड़ा दिग्गज हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप से बाहर !

8 जुलाई। आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा हैमस्ट्रींग इंजुरे कारण आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं। ख्वाजा की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और 11 जुलाई को उसका सामना मेजबान इंग्लैंड के साथ होना...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat July 08, 2019 • 12:42 PM
सेमीफाइनल से पहले फैन्स को झटका, यह बड़ा दिग्गज हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप से बाहर ! Images
सेमीफाइनल से पहले फैन्स को झटका, यह बड़ा दिग्गज हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप से बाहर ! Images (Twitter)
Advertisement

8 जुलाई। आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा हैमस्ट्रींग इंजुरे कारण आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं। ख्वाजा की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और 11 जुलाई को उसका सामना मेजबान इंग्लैंड के साथ होना है लेकिन अब तक सराहनीय प्रदर्शन करते आ रहे ख्वाजा अपनी टीम के आगे के अभियान में साथ नहीं दे सकेंगे।

आस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को ख्वाजा के बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह कम से कम तीन से चार सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे।

Trending


ख्वाजा को ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। बल्लेबाजी के दौरान चोट लगने के बाद वह मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए थे। बाद में वह बल्लेबाजी के लिए लौटे थे लेकिन उनकी टीम को अंतिम लीग मैच में 10 रनों की हार मिली थी।

ख्वाजा के कवर के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को बुलाया गया है लेकिन इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन को आईसीसी की तकनीकी समिति की हरी झंडी का इंतजार है।


Cricket Scorecard

Advertisement