Full ICC Women’s T20 World Cup 2026 Schedule: 2026 वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (18 जून) इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। 33 मैचों का यह टूर्नामेंट 12 जून को एजबेस्टन में शुरू होगा और फाइनल 5 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
2026 वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्होंने छह टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की दो टॉप टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। दोनों सेमीफाइनल मुकाबल ओवल में 30 जून और 2 जुलाई को होंगे।
ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और दो क्वालीफाइंग टीमें शामिल हैं। वहीं ग्रुप 2 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दो अन्य क्वालीफाइंग टीमें शामिल हैं। चिर-प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 जून को एजबेस्टन में खेला जाएगा।