Advertisement

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज: आकड़ों के आइने में

2 नवंबर , नई दिल्ली (cricketnmore)। टी- ट्वंटी और वनडे सीरीज में अपने ही घर में हार का स्वाद चखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 5 नवंबर से मोहाली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर

Advertisement
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट रिकॉर्ड बूक
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट रिकॉर्ड बूक ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 02, 2015 • 03:21 PM

2 नवंबर , नई दिल्ली (cricketnmore)। टी- ट्वंटी और वनडे सीरीज में अपने ही घर में हार का स्वाद चखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 5 नवंबर से मोहाली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। भारतीय टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में होगा तो साउथ अफ्रीका की कप्तानी हाशिम अमला करेगें। 5 तारिख से शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज में सबसे मजेदार बात ये है कि दोनों टीमों का नेतृत्व बदल चुका होगा और एक नए सोच के साथ दोनों टीमें मैदान पर उतरेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 02, 2015 • 03:21 PM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में जहां भारतीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाजों को झेलने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाएगें तो वहीं साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजों को भारत के स्पिन आक्रमक के सामने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाना होगा।

Trending

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सीरीज 1992/93 में खेला गया था तब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया। पहले टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को 1- 0 से हराकर सीरीज अपने नाम किया था जिससे उस समय पूरे  क्रिकेट जगत को हैरानी में डाल दिया था। 1992/93 के बाद से साउथ अफ्रीकी टीम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े क्रिकेट नेशन के रूप में उभरी। साउथ अफ्रीका की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कई बार हैरत भरा कारनामा किया है।

अगर बात कि जाए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक हुए टेस्ट मैचों की तो दोनों टीमों के बीच 29 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 13 टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया हैं तो वहीं भारत की टीम ने 7 टेस्ट मैच को जीत पाने में कामयाबी हासिल की है। भारत की धरती पर दोनों टीमों ने टेस्ट क्रिकेट में 12 बार एक दूसरे का सामना किया है। भारत में भी साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत से बराबरी का मुकाबला करते हुए 5 – 5 मैच जीते हैं जबकि 2 टेस्ट मैच ड्रा रहा है। तो वहीं भारत का परफॉर्मेंस साउथ अफ्रीकी धरती पर तौला जाए तो दोनों के बीच लगभग 17 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें साउथ अफ्रीका ने 8 टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं भारत की टीम 2 टेस्ट मैच जीतने में सफलता पाई है। बाकि के 7 टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं।


आइए बात करते हैं दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में हुए भिड़त के बाद बने रिकॉर्ड के बारे में-

साउथ अफ्रीका की टीम का भारत में भारत की टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे बड़ी जीत-  एक पारी और 90 रन, अहमदाबाद, अप्रैल 2008 में तो वहीं रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत 329 रन,  कोलकाता, नवंबर 1996 में.

दिसंबर 1996 में कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 280 रन से हराया था जो भारत की भारत में खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत है।

वहीं साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत ने 15 दिसंबर 2006 में अफ्रीका को जोहानसबर्ग में 123 रनों से हराया था जो भारत की साउथ अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत है।

दोनों टीमों का न्यूनतम स्कोर 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर साउथ अफ्रीका में –

66 रन, डरबन, दिसंबर 1996

भारत का भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूनतम स्कोर-

76 रन, अहमदाबाद, अप्रैल 2008

साउथ अफ्रीका का सबसे न्यूनत स्कोर साउथ अफ्रीका में –

84 रन, जोहानसबर्ग, दिसंबर 2006

साउथ अफ्रीका का सबसे न्यूनत स्कोर भारत में –

105 रन , अहमदाबाद, नवंबर 1996

पार्टनरशिप : साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के वर्तमान कप्तान हाशिम अमला औऱ जैक कैलिस के नाम हैं जिन्होंने फरवरी 2010 में नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान तीसरे विकेट के लिए 340 रन जोड़े थे।

वहीं भारत के तरफ से सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड विरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के नाम हैं जिन्होंने मार्च 2008 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में दूसरे विकेट के लिए 268 रन की पार्टनरशिप करी थी।

सबसे ज्यादा विकेट:

अनिल कुंबले (भारत) – 21 टेस्ट मैचों में 84 विकेट

जवागल श्रीनाथ (भारत)- 13 टेस्ट मैचों में 64 विकेट

डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका)- 12 टेस्ट मैचों में 63 विकेट

एक पारी में बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर-

319 रन – विरेद्र सहवाग (भारत), मार्च 2008 (चेन्नई)

253 नॉट आउट- हाशिम अमला ( साउथ अफ्रीका), फरवरी 2010 (नागपुर)

सबसे ज्यादा रन –

सचिन तेंदुलकर (भारत) – 1741 रन , 25 टेस्ट मैच

जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)- 1734 रन, 18 टेस्ट

सर्वाधिक टीम स्कोर –
643/6 पारी घोषित- भारत (कोलकाता, फरवरी 2010)
620/4 पारी घोषित- साउथ अफ्रीका (सेंचूरियन, 16 दिसंबर 2010)


विशाल भगत (CRICKETNMORE)

Advertisement

TAGS
Advertisement