C.K.Naydu ()
इंडिया ने अपना पहला टेस्ट मैच 25 जून 1932 को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। लेकिन शायद कम ही लोगों को पता होगा की इस पहले टेस्ट मैच की जमीन किस तरह तैयार की गई थी और इस टेस्ट मैच से पहले क्या क्या हुआ था। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इंडिया में पहला टेस्ट मैच खेले जाने से पहले क्या क्या हुआ था।
जब जब भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की चर्चा होती है तब तब 1932 के भारतीय टीम के पहले इंग्लैंड दौरे की याद ताजा हो जाती है। कई कारणों से यह दौरा काफी चर्चित हुआ था। पहले विदेशी दौरे पर गई इस भारतीय टीम में कई राजा महाराज शामिल थे जो जरा-जरा सी बीत पर भड़क उठते थे। नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम का यह इंग्लैंड दौरा शायद सारे क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम सबसे विवादास्पद विदेशी दौरा बन गया था।
इंडिया की टीम इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। इंडिया ने अपना टेस्ट जीवन भी इंग्लैंड के खिलाफ 1932 में शुरू किया था औऱ जब भी इंडिया की टीम इंग्लैंड जाती है तो उसे पहला टेस्ट याद आ जाना स्वभाविक है। क्रिकेट के इतिहास की किताबें कहती है इंडिया ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1932 में ल़ॉर्ड्स के मैदान पर सी के नायडू की कप्तानी में खेला था।
