भारत-आयरलैंड के पहले T20 में बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड, रोहित-धवन की जोड़ी ने मचाया धमाल
डबलिन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने आयरलैंड को 76 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बल्ले से, वहीं कुलदीप यादव और यजवेंद्र चहल ने गेंद से कमाल दिखाया। इस
साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Trending
रोहीत और शिखर की जोड़ी ने आयरलैंड के गेंदबाजों पर धावा बोलते हुए पहले विकेट के लिए 16 ओवरों में 160 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ वो टी-20 इंटरनेशनल में 2 बार 150 रनों की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बने। इससे पहले इन दोनों ने साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में ओपनिंग करते हुए 158 रन जोड़े थे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi