Jos Buttler hits England record 22-ball fifty in T20I vs Australia (Twitter)
28 जून,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।
इस मुकाबले में इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करने उतरे बटलर ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही बटलर टी-20 क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन हैं।
बटलर ने इस मामले में रवि बोपारा को पीछे छोड़ा। बोपारा ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले गए टी-20 मुकाबले में 23 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।