भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे T20I में बने 5 महारिकॉर्ड, रोहित शर्मा-विराट कोहली ने रचा इतिहास
कप्तान केन विलियम्सन (95) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद यहां सेडन पार्क मैदान न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया, जहां भारत ने रोमांचक जीत दर्ज
कप्तान केन विलियम्सन (95) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद यहां सेडन पार्क मैदान न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया, जहां भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 18 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा के छक्के की बदौलत जीत दर्ज की।
बतौर ओपनर 10000 इंटरनेशनल रन
Trending
रोहित शर्मा ने 40 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली। इसके साथ ही रोहित ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए। सुनील गावस्कर, सचिन तेदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद वह भारत के लिए बतौर ओपनर 10000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।
भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। कप्तान के रूप में धोनी के नाम 1112 रन हैं और अब कोहली के नाम 1126 रन हो गए हैं।
पहली सीरीज जीत
लगातार तीसरी जीत के साथ कोहली एंड कंपनी ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर टी-20 सीरीज जीती है।
डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पछाड़कर नौंवे नंबर पर आ गए हैं। रोहित के 358 छक्के हो गए हैं, वहीं वॉर्नर के नाम 356 छक्के दर्ज हैं।
विलियमसन की सबसे बड़ी पारी
केन विलियमसन ने 48 गेंदों में 8 चौकों औऱ 6 छ्क्कों की मदद से 95 रन की पारी खेली। जो इस फॉर्मेट में उनका सबसे बड़ा स्कोर है।