कप्तान केन विलियम्सन (95) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद यहां सेडन पार्क मैदान न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया, जहां भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 18 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा के छक्के की बदौलत जीत दर्ज की।
बतौर ओपनर 10000 इंटरनेशनल रन
रोहित शर्मा ने 40 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली। इसके साथ ही रोहित ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए। सुनील गावस्कर, सचिन तेदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद वह भारत के लिए बतौर ओपनर 10000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।