IND vs SA: विराट कोहली-मयंक अग्रवाल ने रचा इतिहास,पुणे टेस्ट के पहले दिन बने 4 महारिकॉर्ड
पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने कर भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना चुकी है। भारत के लिए मयंक अग्रवाल (108) ने शानदार बल्लेबाजी करते
मयंक अग्रवाल ने की सहवाग की बराबरी
विशाखापटनम में पहले टेस्ट में शतक जमाने के बाद मयंक अग्रवाल ने पुणे टेस्ट में भी 108 रनों की पारी खेली। ऐसा करते ही वो भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों शतक जड़ने वाले दूसरें ओपनिंग बल्लेबाज बन गए है। सहवाग ने इससे पहले साल 2009-10 में यह कारनामा किया था।
Trending
मयंक-रोहित इस लिस्ट में हुए शामिल
भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा अब तक इस साउथ अफ्रीका सीरीज में 2-2 शतक जमा चुके है। ऐसा चौथी बार हुआ है कि भारतीय ओपनर ने एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक जमाए है। इससे पहले सुनील गावस्कर ने साल 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 शतक, 1978-79 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 4 शतक, 2009-10 में गौतम गंभीर और सहवाग दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 2-2 शतक जड़े है।
ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और रोहित शर्मा के बाद मयंक अग्रवाल भारतीय सरजमीं पर पहले दो टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है। अजहरुद्दीन ने 1984 में यह कारनामा इग्लैंड के खिलाफ किया तो वहीं साल 2013 में रोहित शर्मा ने ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ किया ।