Virat Kohli and Mayank Agarwal (Twitter)
पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने कर भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना चुकी है। भारत के लिए मयंक अग्रवाल (108) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। वहीं कप्तान विराट कोहली (नाबाद 53) और चेतेश्वर पुजारा (58) के बल्ले से अर्धशतक निकला। आज के मैच में कुछ रिकॉर्ड्स भी बने, आइये नजर डालते हैं उन पर।
बतौर कप्तान कोहली का 50वां मैच
विराट कोहली 50 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने ही भारत के लिए ये कारनामा किया था। धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है।