रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़कर बनाए 4 महारिकॉर्ड
रोहित शर्मा (नाबाद 117) ने दमदार शतक और अंजिक्य रहाणे (83) की शानदार पारी के दम पर भारत ने रांची में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के
रोहित शर्मा (नाबाद 117) ने दमदार शतक और अंजिक्य रहाणे (83) की शानदार पारी के दम पर भारत ने रांची में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अबतक 185 रनों की साझेदारी हो चुकी है। बारिश औऱ खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल तय समय से पहले ही खत्म हो गया। पहले दिन के खेल के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बने,आइए जानते हैं।
रोहित शर्मा ने बनाया छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Trending
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है। रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में अभी तक कुल 17 छक्के लगाये है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के नाम था जिन्होंने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में कुल 15 छक्के लगाये थे।