Advertisement

सूर्यकुमार यादव-युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का मौका, श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

India vs Sri Lanka 1st T20I Stats Preview: भारत औऱ श्रीलंका के बीच मंगलवार (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम

Advertisement
India vs Sri Lanka 1st T20I Stats Preview
India vs Sri Lanka 1st T20I Stats Preview (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 02, 2023 • 05:07 PM

India vs Sri Lanka 1st T20I Stats Preview: भारत औऱ श्रीलंका के बीच मंगलवार (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत और श्रीलंका के बीच 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 17 और श्रीलंका ने 8 मैच जीते हैं औऱ बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 02, 2023 • 05:07 PM

नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और भुवनेश्वर कुमार इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। हार्दिक पांड्या को कप्तान और सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है। इस मैच में कुछ रिकॉर्ड्स बन सकते हैं,आइए जानते हैं।

Trending

सूर्यकुमार के 1500 रन

सूर्यकुमार अगर 92 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटनरेशनल में 1500 रन बनाने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, एमएस धोनी और सुरेश रैना ही अब तक इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 2021 में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने 42 मैच की 40 पारियों में 44 की औसत से 1408 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक औऱ 12 अर्धशतक शामिल हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

स्पिनर युजवेंद्र चहल 4 विकेट हासिल करते ही भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है, जिन्होंने 87 मैच में 90 विकेट लिए हैं। वहीं चहल ने 71 मैच में 87 विकेट चटकाए हैं।

भारत में 50 विकेट

युजवेंद्र को भारत की धरती पर 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट की दरकार है। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदेरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, भानुका राजपक्षे, दिलशान मदुशंका, दुनिथ वेललेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा

Advertisement

Advertisement